Ssc MTS Most Important General Knowledge Questions in Hindi 10000+ questions Series part 5

SSC MTS Important Questions series Part 5

 नमस्कार सभी साथियों को जैसा कि आप सभी साथी जानते हैं कि एसएससी एमटीएस 2023 की नोटिफिकेशन ऑफ हो चुकी है जिसमें कि 11000 से अधिक पदों पर एमटीएस की भर्तियां होगी एसएससी की तरफ से एक नई अपडेट आई है जिसमें मैथ्स और रिजनिंग सेक्शन को केवल क्वालीफाई सेक्शन बनाकर रखा गया है और जीके जीएस तथा इंग्लिश सेक्शन के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार होगी तथा इसी आधार पर पदों पर भर्तियां की जाएगी इसी बात को मध्य नजर रखते हुए हमारी टीम द्वारा एसएससी एमटीएस 2023 के सिलेबस के आधार पर आपको जीके जीएस इंग्लिश महत्वपूर्ण स्टडी मटेरियल बिल्कुल मुफ्त में इसी वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा ।  उपलक्ष्य पर हमारी टीम द्वारा आपके लिए 10,000 से अधिक प्रश्नों की श्रृंखला इसी वेबसाइट पर अपलोड की जा रही है जिन्हें याद करके आप अपनी तैयारी को एक नया आया एक नई दिशा प्रदान कर सकते हैं हमारी वेबसाइट पर प्रतिदिन 1000 से भी अधिक प्रश्नों को सभी छात्रों तक पहुंचाए जाने का पूर्ण प्रयास किया जा रहा है साथ ही आपको बता दें कि इसके लिए आपसे कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा अगर आपको हमारा कंटेंट अच्छा लग रहा हो तो आप ईसे शेयर अवश्य करें  


✅►-अमृतसर     SSC MTS Important Questions series Part 1


SSC MTS Important Questions series Part 5


🔲🔳✅ स्वतंत्रता संघर्ष प्रश्नोतर✅ 🔳🔲


🔳1. विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस कब मनाया गया है ?

Ans. 15 मार्च

2. गदर पार्टी की स्थापना कब और कहां हुई ?

✅►-1 नवंबर 1913 ई. में सैनफ्रांसिस्को ( अमेरिका).

🔳3. गदर पार्टी किसके नेतृत्व में बनी ?

✅►-लाला हरदयाल.

🔳4. गदर पार्टी के पहले अध्यक्ष कौन बने ?

✅►-सोहन सिंह भक्खाना

🔳5. महात्मा गांधी को कैसर-ए-हिंद की उपाधि से कब नावाजा गया ?

✅►-सन् 1915 में ।.

🔳6. किस अधिवेशन में कांग्रेस के नरम दल और गरम दल में एकता हो गई?

✅►-लखनऊ अधिवेशन (1916 ई.)

🔳7. मुस्लिम लीग और कांग्रेस ने मिलकर किस अधिवेशन में एक संयुक्त समिति की स्थापना की ?

✅►-लखनऊ अधिवेशन

🔳8. स्वशासन के लिए बाल गंगाधर तिलक ने किस संस्था की स्थापना की ?

✅►-होमरूल लीग (मार्च 1916 ई. में पूना में)

🔳9. ऐनी बेसेन्ट ने होमरूल लीग की स्थापना कब और कहां की ?

✅►-सितंबर 1916 ई. में मद्रास में ।

🔳10. ऐनी बेसेंट के नेतृत्व में स्थापित होमरुल लीग के प्रथम सचिव कौन थे ?

✅►-जार्ज अरुण्डेल

🔳11. भर्ती करने वाला सार्जेंट किसे कहा जाने लगा ?

✅►-महात्मा गांधी । क्योंकि प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान गांधीजी ने लोगों को सेना में भर्ती होने के लिए प्रोत्साहित किया था ।

🔳12. साबरमती आश्रम की स्थापना किसने की ?

✅►-महात्मा गांधी

🔳13. महात्मा गांधी ने साबरमती आश्रम की स्थापना कब और कहां की ?

✅►-1916 ई. में अहमदाबाद में ।

🔳14. चंपारण आने के लिए गांधी को किसने प्रेरित किया था ?

✅►-बिहार के किसान नेता राजकुमार ने ।

🔳15. सत्याग्रह का सर्वप्रथम प्रयोग गांधी जी ने कहां किया ?

✅►-दक्षिण अफ्रिका

🔳16. भारत में सत्याग्रह का सबसे पहले प्रयोग गांधी ने कहां किया ?

✅►-चंपारण (बिहार)

🔳17. चंपारण का आंदोलन कब हुआ था ?

✅►-सन् 1917 में ।

🔳18. चंपारण विद्रोह के कारण अंग्रेजों को कौन सी प्रथा समाप्त करनी पड़ी ?

✅►-तीनकठिया प्रथा

🔳19. महात्मा गांधी ने पहली बार भूख हड़ताल किसके समर्थन में किया था ?

✅►-1918 ई. में अहमदाबाद मिल मजदूरों के हड़ताल के समर्थन में ।

🔳20. 1918 ई. में महात्मा गांधी ने गुजरात के खेड़ा जिले में कौन सा आंदोलन चलाया ?

✅►-कर नहीं आंदोलन

🔳21. रौलट एक्ट कब लागू किया ?

✅►-19 मार्च 1919 ई.

🔳22. रौलट एक्ट क्या था ?

✅►-ऐसा कानून जिसके तहत किसी भी संदेहास्पद व्यक्ति को बिना मुकदमा चलाए गिरफ्तार किया जा सकता था । उसके खिलाफ ने तो कोई अपील, न कोई दलील और न कोई वकील किया जा सकता था।

🔳23. गांधी जी ने रौलेट एक्ट के विरोध में देश व्यापी हड़ताल कब शुरु की ?

✅►-6 अप्रैल 1919 ई.

🔳24. जालियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ ?

✅►-13 अप्रैल 1919 ई.

🔳25. जालियांवाला बाग हत्याकांड कहां हुआ ?

✅►-अमृतसर 


SSC MTS Important Questions series Part 1

SSC MTS Important Questions series Part 2



 











Post a Comment

© When There Are 9. All rights reserved. Distributed by JagoDesain