Ssc MTS GK Gs Most Important Questions in Hindi 2023 Part 2

SSC MTS 10000+ Gk GS Questions Part

 Ssc MTS GK Gs Most Important Questions 

नमस्कार सभी साथियों को जैसा कि आप सभी साथी जानते हैं कि एसएससी एमटीएस 2023 की नोटिफिकेशन ऑफ हो चुकी है जिसमें कि 11000 से अधिक पदों पर एमटीएस की भर्तियां होगी एसएससी की तरफ से एक नई अपडेट आई है जिसमें मैथ्स और रिजनिंग सेक्शन को केवल क्वालीफाई सेक्शन बनाकर रखा गया है और जीके जीएस तथा इंग्लिश सेक्शन के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार होगी तथा इसी आधार पर पदों पर भर्तियां की जाएगी इसी बात को मध्य नजर रखते हुए हमारी टीम द्वारा एसएससी एमटीएस 2023 के सिलेबस के आधार पर आपको जीके जीएस इंग्लिश महत्वपूर्ण स्टडी मटेरियल बिल्कुल मुफ्त में इसी वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा ।  

Ssc Mts GK GS 2023



SSC MTS 10000+ Gk GS Questions Part 2


☑️किसके काल में ‘बोर्ड ऑफ रेवन्यू’ की स्थापना हुई

✅Ans. हेस्टिंग्स के

☑️किस अंग्रेज को प्रशासनिक सेवा का जनक कहा जाता है

✅Ans. कॉर्नवालिस को

☑️कलकता में स्थित फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना किसने की

✅Ans. लॉर्ड वेलेजली ने

☑️टैंसी एक्ट या काश्तकारी अधिनियम कब लागू हुआ

✅Ans. 1822 में

☑️बैरकपुर में सैन्य विद्रोह कब आरंभ हुआ

✅Ans. 1824 में

☑️किस गर्वनर जनरल का कार्यकाल शिक्षा सुधारों के लिए माना जाता है

✅Ans. विलियम बैंटिंक

☑️कलकत्ता मेडिकल कॉलेज की स्थापना कब और किसने की

✅Ans. 1835 ई., विलियम बैंटिंक ने

☑️बालिका हत्या पर प्रतिबंध कब लगाया गया

✅Ans. 1830 में

☑️किसे ‘भारतीय प्रेस का मुक्तिदाता’ कहा जाता है

✅Ans. लॉर्ड चाल्र्स मेटकॉफ को

☑️‘इनाम कमीशन’ की स्थापना किसने की

✅Ans. लॉर्ड डलहौजी ने

☑️किस कर व्यवस्था के अंतर्गत किसानों से उपज का 50% वसूला जाता था

✅Ans. रैयतवाड़ी व्यवस्था

☑️नरबलि प्रथा का अंत किस गवर्नर के काल में हुआ

✅Ans.लाॅड डलहौजी

☑️भारत से ब्रिटेन की ओर ‘संपत्ति के अपवहन’ का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया

✅Ans. दादाभाई नौरोजी


☑️भारत में अंग्रेजों की लूट किस महत्वपूर्ण घटना के बाद शुरू हुई

✅Ans. प्लासी के युद्ध के बाद

☑️भारत में प्रथम रेलवे लाइन किसने बिछवाई

✅Ans. जार्ज क्लार्क

☑️भारत में ब्रिटिश भू-राजस्व प्रणाली का अधिक लाभ किसे प्राप्त हुआ

✅Ans. जमींदार

☑️किसके द्वारा बंगाल व बिहार में स्थाई बंदोबस्त का शुभारम्भ किया गया

✅Ans. लॉर्ड कॉर्नवालिस

☑️रैयतवाडत्री व्यवस्था कब लागू की गई

✅Ans. 1820 ई.

☑️पहली बार औपचारिक रूप से महालवाड़ी प्रथा कब लागू की गई

✅Ans. 1822 ई.

संपूर्ण हिंदी साहित्य 👉 JOIN NOW






Post a Comment

© When There Are 9. All rights reserved. Distributed by JagoDesain