Ssc MTS 10000+ most Important Questions in Hindi 2023।

Ssc MTs 2023 की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बिलकुल फ्री में हमारी तरफ से मॉक टेस्ट और स्टडी मैटेरियल प्रदान किया जा रहा है

 नमस्कार सभी साथियों को जैसा कि आप सभी साथी जानते हैं कि एसएससी एमटीएस 2023 की नोटिफिकेशन ऑफ हो चुकी है जिसमें कि 11000 से अधिक पदों पर एमटीएस की भर्तियां होगी एसएससी की तरफ से एक नई अपडेट आई है जिसमें मैथ्स और रिजनिंग सेक्शन को केवल क्वालीफाई सेक्शन बनाकर रखा गया है और जीके जीएस तथा इंग्लिश सेक्शन के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार होगी तथा इसी आधार पर पदों पर भर्तियां की जाएगी इसी बात को मध्य नजर रखते हुए हमारी टीम द्वारा एसएससी एमटीएस 2023 के सिलेबस के आधार पर आपको जीके जीएस इंग्लिश महत्वपूर्ण स्टडी मटेरियल बिल्कुल मुफ्त में इसी वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा ।  


Ssc MTs Gk Gs 2023


Ssc Mts 2023 1000+ most Important Questions part -3


1. संविधान सभा द्वारा अंतिम रूप से पारित संविधान में कुल कितने अनुच्छेद तथा अनुसूचियां हैं ?
[A] 378 अनुच्छेद, 7 अनुसूचियां
[B] 390 अनुच्छेद, 7 अनुसूचियां
[C] 395 अनुच्छेद, 8 अनुसूचियां ✔️
[D] 398 अनुच्छेद, 8 अनुसूचियां

2. वर्तमान समय में भारतीय संविधान में गणना की दृष्टि से कुल कितने अनुच्छेद और अनुसूचियां हैं ?
[A] 390 अनुच्छेद, 5 अनुसूचियां
[B] 448 अनुच्छेद, 12 अनुसूचियां ✔️
[C] 395 अनुच्छेद, 10 अनुसूचियां
[D] 395 अनुच्छेद, 12 अनुसूचियां

3. वर्तमान में भारतीय संविधान में धाराओं की कुल संख्या है -
[A] 356
[B] 448 ✔️
[C] 404
[D] इनमें से कोई नहीं

4. संविधान के किस अनुच्छेद में यह अंकित है कि इंडिया अर्थात 'भारत राज्यों का एक संघ होगा'?
[A] अनुच्छेद-1✔️
[B] अनुच्छेद-2
[C] अनुच्छेद-3
[D] अनुच्छेद-4

5. संविधान के अनुच्छेद-1 में भारत को क्या कहा गया है ?
[A] परिसंघ
[B] महासंघ
[C] परिसंघ प्रबल एकात्मक आधार के साथ
[D] राज्यों का संघ✔️

6. भारतीय संविधान के किन अनुच्छेदों में नागरिकता संबंधी प्रावधान है ?
[A] अनुच्छेद 1-5
[B] अनुच्छेद 5-11✔️
[C] अनुच्छेद 12-35
[D] अनुच्छेद 36-51

7. निम्न में से किन अनुच्छेदों द्वारा भारतीय संविधान नागरिकों को मूल अधिकार निश्चितता प्रदान करता है
[A] अनुच्छेद 12 से 35 तक द्वारा ✔️
[B] अनुच्छेद 12 से 30 तक द्वारा
[C] अनुच्छेद 15 से 35 तक द्वारा
[D] अनुच्छेद 14 से 32 तक द्वारा

8. नौकरियों तथा शैक्षणिक संस्थाओं में समाज के कमजोर वर्ग के लिए आरक्षण उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार को संविधान का कौन - सा अनुच्छेद अधिकार प्रदान करता है ?
[A] अनुच्छेद 14
[B] अनुच्छेद 16 ✔️
[C] अनुच्छेद 17
[D] अनुच्छेद 23

9. भारत के संविधान का निम्न में से कौन सा अनुच्छेद अस्पृश्यता का उन्मूलन करता हैं तथा किसी भी रूप में इसके आचरण का निषेध करता हैं
[SSC, 2013]
[A] अनुच्छेद-15
[B] अनुच्छेद-16
[C] अनुच्छेद-17 ✔️
[D] अनुच्छेद-18

10. भारतीय संविधान का कौन - सा अनुच्छेद राष्ट्रपति के पद के लिए पुन: निर्वाचन की योग्ताएं निर्धारित करता है ?
[A] अनुच्छेद 52
[B] अनुच्छेद 54
[C] अनुच्छेद 55
[D] अनुच्छेद 57 ✔️

Post a Comment

© When There Are 9. All rights reserved. Distributed by JagoDesain